30 वर्षों से धारा 20 की जमीन पर कब्जे की जमीन पर पौधों को नष्ट कर जमीन की हुई जोताई
30 वर्षों से धारा 20 की जमीन पर कब्जे की जमीन पर पौधों को नष्ट कर जमीन की हुई जोताई
सोनभद्र::म्योरपुर विकास खंड के वन विभाग के जरहा रेंज में आने वाले ग्राम सभा धरतीडांड़ निवासी सन्तोष दुबे पुत्र सत्यप्रसाद दुबे ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम पंचायत धरतीडांड़ में 30 वर्ष के कब्जे की जमीन में काबिज होकर जितने भी पेड़ पौधे लगाए थे जिसमे 25 पौधे आम , अमरुद , महुआ , यूकेलिप्टस , सागौन सहित 25 पौधे लगाए गए थे। जिसमें आलोक सिंह के द्वारा जबर्दस्ती पौधों को नष्ट कर जमीन की जोताई करा दी गई
वन विभाग के जरहा रेंज क्षेत्र में धरतीडांड़ में वायारोड बीजपुर के किनारे खेत में बहुत ही पहले सन्तोष दुबे द्वारा वृक्षारोपण किया गया था।
सन्तोष दुबे ने बताया कि मकान के पूरब दिशा में धारा 20 की भूमि पर मेरा 30 वर्षों से लगभग 25 पौधों को लगाकर उन्हें बड़ा किया जा रहा था लेकिन 15 जुलाई को दोपहर लगभग 2:30 बजे धरतीडांड़ के ही निवासी आलोक सिंह उर्फ सोनु सिंह पुत्र रामनारायण सिंह निवासी ग्राम धरतीडांड़ के द्वारा अपने चचेरे भाई चानीलाल सिंह के ट्रैक्टर से खेत को जोत कर लगाए गए सभी पौधों को तोङकर नष्ट कर दिया गया जिससे कई वर्षों से लगाये गए पौधे पूरी तरह से नष्ट हो गए।
स्थानीय लोगों द्वारा साजिश के तहत अतिक्रमण करने की तैयारी बनाई जा रही है इसमें ग्रामीण सन्तोष दुबे ने बीजपुर थाना में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।