बभनी::क्षेत्र में सैनेटराइज कराने की उठी मांग
बभनी::क्षेत्र में सैनेटराइज कराने की उठी मांग
बाजारों व चट्टी चौराहों व में कराया जाए सैनेटराइज व सुरक्षाकर्मियों की हो थर्मलस्कैनिंग – सुधीर पांडेय
बभनी(अजित पांडेय)आसनडीह क्षेत्र में गुरुवार को दस कोरोना पाज़िटिव केस मिलने से लोगों में दहशत व्याप्त है जिसके लिए भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुधीर पांडेय ने कहा कि क्षेत्र में जांच सैंपल भेंजे जाने के बाद भी कुछ लोग बाजारों चौराहों व दुकानों पर घूमते रहे जिससे लोग दुकानों पर भी जाने से डर रहे हैं प्रशासन व पंचायत विभाग पूरी सक्रियता से अपनी जान को जोखिम में डालकर काम कर रही है जिससे इनके संपर्क में कितने लोगों का मिलना जुलना होता है इसलिए बाजारों चट्टी चौराहों दुकानों व पुलिस थाने में सैनेटराइज कराया जाना चाहिए और ब्लाक के समस्त अधिकारी कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों की थर्मल स्कैनिंग होनी चाहिए और क्षेत्र के लोग स्वयं जाकर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में समय-समय पर जाकर अपनी थर्मल स्कैनिंग कराते रहें।