बभनी::खंड शिक्षा अधिकारी ने किया वृक्षारोपण
बभनी::खंड शिक्षा अधिकारी ने किया वृक्षारोपण
अजय कुमार विकास अधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम भी रहें मौजूद
बभनी(अजीत पांडेय)विकास खंड के ब्लाक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार द्वारा दर्जनों पौधों का वृक्षारोपण किया गया। साथ में भारतीय जीवन बीमा निगम मुर्धावा रेनूकूट के विकास अधिकारी अजय कुमार द्वारा भी पौध रोपण किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पूरा देश वैश्विक आपदा से जूझ रहा है। इसलिए पर्यावरण संरक्षण को बनाए रखने के लिए हमारे विभाग द्वारा पौधों का
वृक्षारोपण किया जाने का निर्णय लिया है जिनकी सुरक्षा के लिए ट्री सुरक्षागार्ड भी लगाए गए हैं। और वृक्षों को बचाने के लिए हमारे शिक्षकगण संकल्पित भी हैं।इस मौके पर शिक्षक संघ के ब्लांक अध्यक्ष मु.आरिफ व शिक्षामित्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अफज़ल अहमद तथा अनुदेशक संघ के ब्लांक महामंत्री प्रवीण सिंह के साथ ही अभिषेक त्रिपाठी अमीत कुमार, दिलीप गुप्ता व अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।