रिवाल्वर दिखाकर पत्नी को जान से मारने की धमकी दी
रिवाल्वर दिखाकर पत्नी को जान से मारने की धमकी दी
पत्नी की सूचना पर चोपन पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची
पुलिसको देख कर अभियुक्त भागने लगा जिसे पीआरबी पुलिस के जवानों ने दौड़ाकर धर दबोचा
चोपन(संवाददाता अशोक मद्धेशिया)चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा कनछ आज दिनांक 17.07.2020 को सैलेंद्र गिरी ने किसी बात पर अपनी पत्नी को रिवाल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगा जिस पर पत्नी ने गुप्त तरीके से चोपन पुलिस को सूचना दी थाना चोपन ने तत्काल पीआरवी वाहन संख्या 3088 तत्काल ग्राम कनछ पहुंची
पुलिस को आता देख शैलेंद्र गिरी ग्राम कनछ स्थित मूलनिवासी विजयपुरा, थाना कोतवाली देहात, जनपद मिर्जापुर का निवासी है पुलिस को देखते ही अभियुक्त
शैलेन्द्र गिरी भागने लगा जिसे पी आर वी कर्मचारी गण हेड कांस्टेबल बलराम शुक्ला व कांस्टेबल दिलीप कुमार यादव दौड़ाकर धर दबोचा तथा तलाशी लेने पर उसके कमर में एक अदद रिवाल्वर (32 बोर) बरामद किया गया तथा उसे थाने पर सुपुर्द किया गया । उक्त घटना के सम्बंध में थाना चोपन पर मु0अ0सं0 177/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त शेलेन्द्र को जेल भेजा गया । पीआरवी 3088 टीम द्वारा किया गया उक्त कार्य अत्यन्त सराहनीय रहा ।