KONE:: मोटरसाइकिल के धक्के से महिला की मौत

KONE:: मोटरसाइकिल के धक्के से महिला की मौत
●इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्ते में महिला ने तोड़ा दम
कोन(ब्यूरो चीफ,,जयदीप गुप्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोन विंढमगंज मार्ग पर किशुनपुरवा के समीप शुक्रवार की दोपहर मोटरसाइकिल के धक्के से घायल हुई महिला की वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब ग्यारह बजे किशुनपुरवा निवासी सोनू पुत्र राजकुमार अपने मोटरसाइकिल से कचनरवा से अपने घर आ रहा था उसी बीच किशुनपुरवा के समीप पुलिया पर अचानक सामने महिला आ गयी जिसे बचाने के प्रयास में मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज होने की वजह से संतुलन बिगड़ गया और महिला सुगनी देवी(35 वर्ष)पत्नी पारस नाथ निवासी कचनरवा को धक्का मारते हुए मोटरसाइकिल सवार जा गिरा वही महिला को स्थानीय लोगो ने कोन के निजी अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस को सुचना दी वही महिला की स्थिति को गम्भीर देखते हुए डॉक्टर ने प्रथम उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया जहाँ वाराणसी ले जाते समय बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी वही मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।