उत्तर प्रदेश
अनपरा , सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक घायल दूसरे की मौत ,,

विक्रम सिंह
सोनभद्र अनपरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर रोड पर गढ़वा से सिंगरौली की तरफ जा रहे दो व्यक्ति बाइक सवार बैर पान के मोर्चा नाला, पेट्रोलपंप नजदीक, बाइक सवार के दुर्घटना ग्रस्त होने से एक घायल दूसरे की मौत हो गई बाइक नम्बर,JH 14E,4843, नूरुद्दीन अंसारी उम्र 32 वर्ष की मौत हो गई उर्जा हीन अंसारी 30 वर्ष घायल हो गए सूचना पर तत्काल अनपरा थाने के पुलिस आकर घायल व्यक्ति की नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है मृतक शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी