विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम वासी सेवा आश्रम में मुख्यमंत्री जी का जन्म दिवस व वृक्षारोपण किया गया
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम वासी सेवा आश्रम में मुख्यमंत्री जी का जन्म दिवस व वृक्षारोपण किया गया
चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)नंगी धरती करे पुकार वृक्ष लगाकर करो सिंगार एक पेड़ 100 पुत्र के समान विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भाजपा मंडल कॉमेटी चोपन मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाते हुए ग्राम वासी सेवा आश्रम मे वृक्षारोपण किया गया जहाँ जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने मे हम सभी भारतीयों को एक ब्रिज अवश्य अपने घर में लगाना चाहिए वृक्ष और पौधे
वातावरण हवा को शुद्ध करते है और जलवायु नियंत्रण करने मे अहम भुमिका निभाते है अतः हमे पर्यावरण का संरक्षण करना चाहिए।इसी कड़ी मे मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि जिस प्रकार मानव शरीर रूपी यन्त्र को चलाने के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है उसी प्रकार प्रकृति का संतुलन बनाये रखने के लिए पेड़ पौधो की अत्यंत आवश्यकता होती है इसलिए हम सभी को पेड़ पौधों का संरक्षण करना चाहिए ।इस अवसर पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष एवं भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य संजय जैन ,दिव्य विकास उर्फ बिट्टू सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ,अमित अग्रवाल , धर्मेश जैन,विकास चौबे,अंकुर जायसवाल,हिमांशु कुमार,बृजेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।