लॉकडाउन का मिलाजुला असर नगर में अधिकांश दुकानें बंद रहे कुछ दुकानों को छोड़कर
लॉकडाउन का मिलाजुला असर नगर में अधिकांश दुकानें बंद रहे कुछ दुकानों को छोड़कर
पीकेट पर अगले लाकडाउन की तरह आज कहीं भी कोई पुलिस सुरक्षाकर्मी नजर नहीं है
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत चोपन बाजार में लॉकडाउन के दिन अधिकांश दुकानें बंद नजर आए कुछ दुकानों को छोड़कर जैसे रिलायंस जिओ का सर्विस सेंटर समय 12:00 खुला हुआ था बस स्टैंड के पास अनिल जाय सवाल की गुटके कुरकुरे बिस्कुट की दुकान खुली हुई थी इसी तरह नगर में कुछ अन्य दुकानें हैं खुली पाई गई चित्र में साफ दिख रहा है उनका फाटक उठा हुआ है ऐसा लगता है कि इन दुकानदारों को शासनादेश वह जिला अधिकारी का आदेश से कोई लेना-देना नहीं हैं ना हीं स्थानीय प्रशासन का डर लगता है इसी तरह से यहां की दुकानों में लॉकडाउन के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है जिसका जीता जागता स्वरूप है कि जनपद में इधर लगभग 2 हफ्ते में 40 से 50 की संख्या में केरोनापॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जनपद की स्थिति केरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से भयावह होते जा रहा है फिर भी नगर के अंदर कुछ धनाढ्यकपड़ा व्यवसायी, राशन व्यवसाई व छोटे दुकानदार जैसे गुटका पान की दुकान चाय फल की दुकान सब्जी मंडी अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आता है निश्चित रूप से कहीं न
कहीं इन दुकानदारों के लालच के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने से भी एक दूसरे से सटकर दुकानों में सामान खरीदने से भी केरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है इस पर स्थानीय प्रशासन को गंभीरता से विचार करते हुए लाकडाउन के बाद जब दुकानें खुले तो दुकानदारों को सख्त हिदायत दी जाएगी जिस दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होते हुए पाया गया तो उनकी दुकानदारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी तभी चोपन नगर के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो पाएगा