सोनभद्र, रेनुसागर,भगवान के दरवार में सच्चे मन से किया गया सेबा कभी व्यर्थ नहीं जाती – जगदीश बैसवार।
वली अहमद सिद्दीकी,
सोनभद्र, । अनपरा । रेनू सागर शिव मंदिर प्रांगण में भारत सरकार के बागवानी कोऑपरेटिव सोसाइटी के निर्देशक बनाए जाने के बाद ऊर्जांचल में जगह-जगह जगदीश वैसवार का स्वागत समारोह किया गया। रेनू सागर शिव मंदिर पर पूर्व प्रधान शुगुल किशोर, बृज बिहारी सिंह ,निर्मल सिंह के द्वारा आयोजित भाजपा मंडल अनपरा के कुशल निर्देशन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम जगदीश बै सवार को लोगों ने अंग वस्त्र देकर सम्मान किया। इस अवसर उन्होंने कहा सच्चे भावना से सेवा कभी भी व्यर्थ नहीं जाती ? चाहे सेवा भगवान शंकर के लिए हो चाहे आम जनता के लिए चाहे पार्टी के लिए! जब आप सच्चे मन से किसी के लिए काम करेंगे तो उसका फल आपको जरूर मिलेगा अब सरकार में बागवानी का जो भी कार्य मुझे दिया गया है सोचने समझने के बाद लोगों को इसका भरपूर लाभ दिला कर किसानों को उन्नत बीज के माध्यम से उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाया जाएगा इस अवसर पर वक्ताओं में शेषनाथ सिंह ,भुगुल किशोर ,प्रमोद शुक्ला प्रभा शंकर मिश्रा अभिषेक विश्वकर्मा आदि ने पार्टी के रीत को बताते हुए अपने बीच के लोगों को बागवानी निदेशालय में डायरेक्टर के पद मिलने से खुशी जाहिर करते हुए उनका सम्मान किया ।वक्ताओं ने बताया जगदीश वेश्वार शुरू से ही जुझारू एक आम जनता के लिए हर समय संघर्ष करते रहते थे। उनका राजनीतिक जीवन व पार्टी के प्रति समर्पित भाव ने ऊंचाइयों तक पहुंचाया इस अवसर पर पार्टी के अनपरा मंडल रेनू सागर इकाई के अलाबे दशा राम यादव, विवेक दुबे, कृष्ण सिंह,मंडल मोदी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।स्वागत सामारोह के अध्यक्षता अनिल प्रधान व संचालन मनोज शर्मा के द्वारा किया गया अंत में भगवान शंकर के प्रांगण में जय घोष करते हुए मिष्ठान का वितरण किया गया।