उत्तर प्रदेश
बीना- जमशील में मिला कोरोना संक्रमित मरीज एरिया को प्रशासन ने किया सील

बीना- जमशील में मिला कोरोना संक्रमित मरीज एरिया को प्रशासन ने किया सील
अनपरा( उमेश कुमार सिंह)सोनभद्र:बीना बस स्टैंड पर शनिवार को एक कोरोना संक्रमित युवक पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। बीना परिक्षेत्र में यह पहला पॉजिटिव केस होने से लोग सहम गए हैं। संक्रमित युवक के परिजन भूजा व अन्य घरेलू सामानों की बिक्री करते हैं। संक्रमित युवक ठेला लगाकर सब्जी, मूंगफली व लाई-चना, गुटका आदि का बिक्री करता है। युवक के साथ परिजनों का भी स्वैब जांच के लिए भेजा गया था। इसमें युवक को छोड़ सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। पुलिस व ग्राम पंचायत अधिकारी ने युवक के घर व आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया है।