उत्तर प्रदेश
सड़क दुर्घटना मे दो युवक घायल
सड़क दुर्घटना मे दो युवक घायल
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:शुक्रवार की रात स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दो युवक सड़क दुर्घटना में मिर्जापुर जनपद के सुगापाख में बोलेरो से धक्का लगने से घायल हो गए। घोरावल निवासी गुलाम रसूल (33) व सिरसाई गांव निवासी रवि सिंह (35) शुक्रवार की रात एक बाइक से मीरजापुर के सिरसी गांव जा रहे थे। देर रात मड़िहान थाना क्षेत्र के सुगापाख गांव के समीप सामने से आ रही बोलेरो ने बाइक में धक्का मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय व्यक्तियों की मदद से दोनों घायलों का स्थानीय निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया गया। शनिवार को दोनों घायलों को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घायलों को अधिक चोट लगी होने के कारण दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।