रेलवे दोहरीकरण के दौरान पुलिया का सेटरिंग गिरा एक की मौत, दो घायल
रेलवे दोहरीकरण के दौरान पुलिया का सेटरिंग गिरा एक की मौत, दो घायल
सोनभद्र:ओबरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पनारी के टोला कडीया में पुलीया के दोहरीकरण के समय हुई घटना में एक कि मौत और 2 घायल हो गये। राजु खरवार पुत्र अमितलाल खरवार उम्र 22 वर्ष कि घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी। और विजय पुत्र ददन खरवार उम्र 19 वर्ष, सुरेन्द्र पुत्र लाल साह उम्र 19 वर्ष घायल अवस्था में हैं। घायल युवकों को ओबरा परियोजना के अस्पताल में भर्ती कराने हेतु ले जाया गया। मौके से
ठेकेदार फरार हो गया। पुलीया का नीर्माण कार्य ani के तहत किया जा रहा है। दोहरीकरण के कार्य में मजदुरों को सुरक्षा ब्यवस्था का कोई इन्तजाम नही किया गया है। मजदुर बीना किसी सेफ्टी के ही हमेश कार्य करते थे। घटना में मृत युवक को ग्रामवासीयों ने रख कर ani के अधिकारीयों से मुवावजा कि मॉग पर अडे है। घटना कि सूचना मिलते ही पुलीस बल के साथ थाना प्रभारी शैलेश राय क्षेत्राधिकारी भाष्कर वर्मा, एस0डी0एम0 यमुनाधर चौहान एडीशनल एस0पी0 ओ0पी0 सिंह, व
ए0डी0एम0 पहुचे और ग्रामवासी को समझाने में जुट गये। लेकिन ग्रामवासी पुलीस कि बात न मानते हुए अपने मॉग पर अडे रहे।