उत्तर प्रदेश

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस के जवानों के साथ फ्लैग मार्च

राकेश केशरी

विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र जो झारखंड व छत्तीसगढ़ बॉर्डर के नक्सल प्रभावित संवेदनशील इलाके में आज विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस के जवानों के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक ने फ्लैग मार्च आज सुबह से देर शाम तक झारखंड बॉर्डर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेदनिखाण, हरपुरा, बैरखड, बरखोरहा, धरतीडोलवा, मूडिसेमर, बुटबेढवा,पकरी, महुली, सलैया डिह गांव में पैदल मार्च किया थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान व उप निरीक्षक मोहम्मद अरशद खान के साथ  थाने के स्टाप ने ग्रामीणों से कहा कि चुनाव में शत-प्रतिशत आप सभी ग्रामीण जनता कोरोना वैक्सीनेशन कराते हुए मतदान करें तथा गांव में अराजकता फैलाने वाले, विभिन्न तरह के प्रलोभन देने वाले, दारु, मुर्गा, धन की लालच देने वालों, से आप सभी लोग सावधान रहें अगर किसी भी तरह का आप सभी के ऊपर कोई दबाव देकर मतदान कराने के लिए प्रयास कर रहा है तो गांव के चौकीदार समेत हम तक सेल फोन पर खबर करें किसी भी सूरत में ऐसे असामाजिक तत्व, अराजकता फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा साथ ही साथ झारखंड व छत्तीसगढ़ बॉर्डर से लगे विभिन्न रास्तों से अगर अपरचित अनजान व्यक्ति गांव में आकर रह रहा हो या उसकी गतिविधि समाज में कुछ गलत प्रवृत्ति का हो तो ऐसे लोगों पर भी आप लोग नजर बनाए रखें हमारी पुलिस बल भी पैनी नजर बनाए हुए हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button