उत्तर प्रदेश

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा थाना कोन वार्षिक निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए-

जयदीप गुप्ता ,,,

कोन,,,सोनभद्र

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा थाना कोन वार्षिक निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए-

आज दिनांक 18.01.2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा थाना कोन का वार्षिक निरीक्षण किया गया । इस दौरान सर्वप्रथम महोदय द्वारा गार्द की सलामी लेते हुए सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर, बैरक, मेस, आर0ओ0 इत्यादि को साफ व स्वच्छ रखने एवं कार्यालय के अभिलेखों को अद्यावधिक कर बेहतर ढ़ग से व्यवस्थित रखने, थाने के असलहों की साफ-सफाई करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोन को निर्देशित किया गया । साथ ही थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल/वाहनों के संबंध में निर्णयोपरांत नियमानुसार विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने एवं आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में नियमित भ्रमण करने, कोविड गाइडलाइन का पालन कराने, अराजक तत्वों पर प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने, नियमित रुप से काम्बिंग करने, थाने पर आने वाले पीड़ित/शिकायतकर्ता के प्रार्थना-पत्रों को रजिस्टर में क्रमबद्ध तरीके से अंकित कर उसकी शत-प्रतिशत सुनवाई करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई करने के सम्बन्ध में भी निर्देशित किया गया । निरीक्षण के उपरान्त थाना क्षेत्र के चौकी बागेसोती व चाचीकला का भी निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इस दौरान क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री शंकर प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक कोन श्री रमेश यादव सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button