उत्तर प्रदेश
Breaking:पैर फिसलने से 8 वर्ष का बालक डूबा
Breaking:पैर फिसलने से 8 वर्ष का बालक डूबा
विन्ढमगंज(राकेश केशरी)थाना क्षेत्र के पकरी निवासी विशाल आठ वर्ष पुत्र हर्दीप शनिवार के शाम को जामुन खाने दोस्तो के साथ गया उसी दौरान सभी लोग कनहर नदी में नहाने चले गए। विशाल की पैर फिसलने के कारण गहरी पानी में चला गया।शोर मचाने पर गांव के लोगों ने पहुंच कर खोजना शुरू कर दिया रात्रि आठ बजे उसका शव पत्थर के बीच से मिला।