सोनभद्र
रमजान का आखरी जुमा तूल विदा की नमाज अदा की गयी।

बग्घा सिंह /असफाक कुरैशी
बीजपुर थाना क्षेत्र में रमजान के जुमा-तुल-विदा(अलविदा जुमा)
की नमाज अदा शुक्रवार को बीजपुर ,शांतिनगर,
राजो, खमरिया की जामा मस्जिद मे रमजान के जुमा-तुल-विदा(अलविदा जुमा)
की नमाज अदा की गाई
मौके पर बीजपुर थाना प्रभारी और उप निरीक्षक और पुलिस बल भारी संख्या मे मौजूद रहे
शहनवाज मौलाना ने बताया कि माहे रमज़ान का आखिरी जुमा, जुमा-तुल-विदा कहलाता है. ये रमज़. की आखरी जुमा की नमाज अदा की गाई और देश मे
शांति अमन चैन की भी दुआ की गई।इस मौके पर उपस्थित सदर सलीम बाबा, हाजी खलिल,हाजी शरीफ, सलीम खान, नसीम अख्तर, मुख्तार अंसारी, निजाम कुरैशी, यूनुस कुरैश,गामा कुरैशी, इस्लाम कुरैशी,मुमताज कुरैशी मीरहसन,मुजीब खांन मौजूद रहे