उत्तर प्रदेश
बालक मिला करोना पाजिटिव,उक्त जगह को बनाया गया हाटस्पाट किया गया सील
अजयन्त कुमार सिंह
अनपरा/सोनभद्र
अनपरा निवासी बालक मिला करोना पाजिटिव,उक्त जगह को बनाया गया हाटस्पाट किया गया सील।अनपरा निवासी 12 वर्षीय बालक करोना का पेशेंट पाया गया है।वह अनपरा थाना क्षेत्र के अनपरा बाजार के व्यंकट मोड का का निवासी बताया जा रहा है।वह बीते 18 मइ को पिता के साथ मुम्बई से अनपरा आया था।पिता के साथ बच्चे का भी सैम्पल भेजा गया था।पिता की रिपोर्ट निगेटिव आई है।अनपरा बाजार के व्यंकट मोड को हाटस्पाट बनाते हुये पुलिस ने बास बल्ली से सील कर दिया है।बच्चे को मिर्जापुर कोविड 19 हास्पिटल भेजा जा रहा है।