जिले मे कूल्हे के मरीज का सफल ऑपरेशन-:लाइफ केयर
जिले मे कूल्हे के मरीज का सफल ऑपरेशन-:लाइफ केयर
सोनभद्र::रॉबर्ट्सगंज के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर लाइफ केयर ट्रामा सेंटर उरमौरा मे मरीज के लिए बहुत खूब बड़ी खुशखबरी आई है यह मार्ग किलर रोड के रूप में जानी जाती है जहां आए दिन बड़े-बड़े एक्सीडेंट हुआ करते हैं और इसके पहले कूल्हे का ऑपरेशन कराने के लिए मरीजों को बनारस जाना पड़ता था
मोटी रकम वहां पर देना पड़ता था उसी को देखते हुए अब लाइफ केयर ट्रामा सेंटर उरमौरा मे स्थित डॉ अमित सिंह के नेतृत्व में शनिवार को कुल्ले का सफल ऑपरेशन किया गया अब जो मरीज को बड़ी धनराशि बनारस में जा कर देना पड़ता था अब यहां पर कम खर्च में कूल्हे का ऑपरेशन किया जा रहा है मरीज किरण चौरसिया पत्नी प्रकाश चौरसिया निवासी नियर को ऑपरेटिव बैंक रॉबर्ट्सगंज का कूल्हे का सफल सर्जरी एवं कम खर्च में किया गया इन्होंने यहां के डॉक्टरों को धन्यवाद किया .