उत्तर प्रदेश
*खनन क्षेत्र बिल्ली मारकुंडी में डीजीएमएस के दौरे खनन क्षेत्रो में फैला सन्नाटा*

अनिल जायसवाल
संवाददाता
डाला सोनभद्र- विल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में डिजीएमएस के दौरे पर खनन क्षेत्र में फैला सन्नाटा ।
बाड़ीं स्थित इटेंडरिंग एक नम्बर के पत्थर खादान में डीजीएमएस के आने की सुचना मिलते ही खनन क्षेत्र में सन्नाटा छा गया । खनन जी जायजा लेने के बाद मानक से सम्बंधित पूछ ताछ पर माइन्स के ज़िम्मेदारों के पास कोई जबाब नही मिला। प्रतिदिन हजारों गाड़ी बोल्डर निकालने के बावजूद मात्र अधिकारी को मात्र 25 गाड़ी माल निकालने की बात रक्खी गयी। जहां डीजीएमएस के जिम्मेदार अधिकारी एस. एस. प्रसाद ने फटकारें लगाई ।
सुबह के समय बिल्ली स्टेशन के पास स्थित खदान का निरीक्षण किया गया और दोपहर के बाद ई टेंडरीग एक नम्बर का निरीक्षण डिजीएमएस के टीम ने किया और सेफ्टी को लेकर दिशा निर्देश देते हुए हुए कई अहम सवालों को लेकर पूछ ताछ पर खनन कर्ता खामोश रहे।