एक ही रात में लगातार चार दुकानों मे ताबड़तोड़ चोरिया,लॉकडाउन मे चोर मस्त
एक ही रात में लगातार चार दुकानों मे ताबड़तोड़ चोरिया,लॉकडाउन मे चोर मस्त
स्थानीय दुकानदार पस्त मोबाइल विक्रेता रोशन सोनकर चोपन थाने में दिया आवेदन
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय मुख्य बाजार क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर ही स्थित एक मोबाईल दुकान सहित कुल तीन दुकानों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। वही एक अन्य मोबाइल की दुकान में शटर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया बताया जाता है कि चोपन मुख्य बाजार स्थित अन्य दूकानों की भांति रोशन मोबाइल शाप नामक दुकान के मालिक रोशन
कुमार की दुकान भी शनीवार लॉकडाउन के दौरान पूरे दिन बंद रही उसी रात दुकान का ऊपरी हिस्से में लगे सीमेंट की सीट को तोड़कर चोरों ने अंदर घुस कर दुकान में रखा लगभग आधा दर्जन मोबाइल सहित काउंटर केस में रखा हुआ पैसा चोरी कर लिए इसी के नजदीक सब्जी मंडी जाने वाले सड़क पर स्थित एक बिसातबाने वाले की दुकान पर भी पीछे से सेंध मारकर दुकान में रखा हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया इतना ही नहीं सड़क के दूसरे तरफ बाई पटरी पर बिस्कुट चाय की
दुकान पर भी उसी रात शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखा सिगरेट गुटखे के साथ अन्य खाद्य सामग्री उठा ले गए दुस्साहस का परिचय देते हुए उसी रात दिनेश सोनकर की इंडियन मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर लोहे के राड के सहारे शटर उठाने का प्रयास किया लेकिन उसमें सफल नहीं हो सके और मौके पर ही राड और टूटा ताला छोड़कर फरार हो गए रविवार की सुबह लोगों ने देखा दुकानों के शटर के ताले टूटे हुये हैं। जानकारी होने के बाद दुकानदार भी बदहवास होकर भागते हुये अपने अपने दुकानों पर पहुंचे और जब दुकान के भीतर गये तो दुकान से मोबाईल फोन व कैश काऊंटर में रक्खा नगद रुपये गायब पाया। साथ ही अन्य सामान बिखरे पड़े हुये हैं। इधर घटना की सूचना दुकानदारों ने चोपन थाना को दी। दुकानदारों ने बताया कि नगद समेत लगभग दस से बारह हजार रूपये के सामानों की चोरी हुई है। इधर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि उक्त चोरियां मुख्य बाजार में हुई जहां पिकेट ड्यूटी में पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं वहां से मात्र 200 मीटर की दूरी पर ऐसी दुस्साहसी तरीके से चोरी होने से नगर के दुकानदार सहम गये हैं लोगों का कहना है कि इन दिनों सप्ताह में 2 दिन प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन रखा गया है जिसके वजह से दुकानें बंद रहती हैं इसी का फायदा उठाकर चोर दुकानों में चोरी के घटना को अंजाम दे रहे हैं सवाल यह उठता है कि बंदी के समय में नेशनल हाईवे पर स्थित मुख्य बाजार में जिस तरह चोरों ने दुस्साहसिक तरीके से चोरी की
घटना को अंजाम दिया उस दौरान पुलिस कहां व्यस्त थी यदि सड़कों पर पुलिस की गस्त होती रहती तो एक साथ इतनी दुकानों पर चोरी के घटना को अंजाम देना शायद संभव नहीं हो पाता फिलहाल चोरी की घटना से पूरे बाजार के व्यापारी और दुकानदार दहशत में है