उत्तर प्रदेशसोनभद्र
क्राइम जासूस के खबर का हुआ असर ओवरलोड सवारी लेकर चल रहे पिकअप को पकड़ कर पुलिस ने किया चालान

रवि सिंह
(दुद्धी सोनभद्र )दुद्धी से रेणुकूट तक प्रतिदिन डग्गामार वाहनों के बेखौफ चलने को लेकर पूर्व में खबर प्रकाशित की गई थी जिसे प्रशासन ने लिया संज्ञान और आज दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नाइन टू नाइन माल कंपलेक्स के सामने से सुबह लगभग 9:30 बजे रेणुकूट से दुद्धी की ओर सवारी ला दे ले आ रही पिक अप गाड़ी संख्या यूपी 64 H 6861को पकड़ कर कोतवाली ले आए जहां पिकअप संचालक द्वारा काफी प्रयास करने के बाद रोजी रोटी का हवाला देते हुए पुलिस के समक्ष गिराने लगा जिसे प्रभारी निरीक्षक दुद्धी के द्वारा सख्त हिदायत देते हुए की किसी परिस्थिति में ओवरलोड सवारी गाड़ी पर नहीं बैठाया लटकाया जाएगा यदि ऐसा पाया जाता है तो गाड़ी सीज कर दी जाएगी पिक अप का चालान काट पिकअप चालक को जाने दिया गया