सड़क हादसे में युवक की मौत,एक घायल
सत्यपाल सिंह,
म्योरपुर।थाना क्षेत्र म्योरपुर अन्तर्गत मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर लीलासी मोड़ के समीप स्थित बिड़ला टेक्नोलॉजी पार्क के समीप शनिवार को सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को लीलासी मोड़ के समीप स्थित हिंडालको टेक्नोलॉजी पार्क के पास तेज रफ्तार बाइक सवार युवक प्रिंस मिश्रा(22वर्ष )पुत्र शिवशंकर मिश्रा सामने आ रहे बाइक सवार देवेश कश्यप (40वर्ष) पुत्र लालकेश्वर निवासी म्योरपुर के बाइक से टकराकर सामने आ रही ट्रक से टकरा गया।हादसे में बाइक सवार प्रिंस मिश्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई।सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। वहीं घायल दूसरे बाइक सवार युवक को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया।घटना के बाद ट्रक चालक वाहन के साथ मौके से फरार हो गया।