उत्तर प्रदेशसोनभद्र
*बिग ब्रेकिंग*सोनभद्र *दुद्धी, रेनुकूट, पिपरी में 12 दिनों तक सम्पूर्ण कन्टेन्टमेंट जोन घोषित- उपजिलाधिकारी दुद्धी*
एम एस हशन
*बिग ब्रेकिंग*सोनभद्र *दुद्धी, रेनुकूट, पिपरी में 12 दिनों तक सम्पूर्ण कन्टेन्टमेंट जोन घोषित- उपजिलाधिकारी दुद्धी*
जनपद सोनभद्र के एरिया दुद्धी रेणुकूट और पिपरी मे कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दुद्धी,रेणुकूट व पिपरी नगर पंचायत का संपूर्ण क्षेत्र एसडीएम द्वारा कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया। चौदह दिनों के लिए सभी दुकानें,प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, संपर्क मार्ग पर सामान्य आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। हाइवे पर वाहनों का आवागमन सुचारू रहेगा