लॉक डाउन का पूरे नगर में पूर्ण असर रहा नगर में सियापा छाया
लॉक डाउन का पूरे नगर में पूर्ण असर रहा नगर में सियापा छाया
आज लॉकडाउन में पुलिस सुरक्षाकर्मी भी तैनात नजर आए
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)अनलॉक डाउन प्रथम के दरमियान लगातार बढ़ते केरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए शासन ने निर्णय लिया कि अब हर सप्ताह मे 2 दिन शनिवार रविवार को सभी दुकानें बंद रहेंगे उसी के मद्देनजर चोपन मैं आज रविवार को लगभग पूरी दुकानें बंद नजर आई और पिकेट पर शांति व्यवस्था और सुरक्षा को कायम रखने के लिए दो पुलिस सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर तैनात नजर आए अब यह देखना है कि कल जब सारी दुकानें खुलती है तो नगर में सोशल डिस्टेंसिंग का कितना पालन किया जाता है क्योंकि कुछ ऐसे दुकानदार है जो अपने लाभ के चक्कर में ना तो शासनादेश का ख्याल रखते हैं और ना ही जिलाधिकारी के आदेशों का पालन करने की जहमत उठाते हैं यहां कुछ ऐसी दुकानें हैं जैसे बड़े कपड़े के व्यवसाय, राशन व्यवसाई, और सरकारी शराब ठेके की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन नहीं किया जा रहा है जिसके कारण जनपद में लगातार इधर बीच केरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और यह संख्या अब लगभग 300 के पार है इस पर भी स्थानीय प्रशासन को कड़ी चौकसी व निगरानी रखनी होगी कि हर बड़ा छोटा दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें यदि कोई अपने लाभ में पालन नहीं करता है तो स्थानीय प्रशासन को तत्काल उस पर कड़ी कार्रवाई की जानी
चाहिए तभी इस केरोना जैसी काल रूपी भयानक बीमारी से छुटकारा मिलेगा क्योंकि इसका एकमात्र इलाज सोशल डिस्टेंसिंग पहला मंत्र जिसका पालन सभी को निश्चित रूप से करना चाहिए और अपने सच्चे भारतीय होने का परिचय देना चाहिए क्योंकि जान है तो जहान है जान नहीं तो सारा जहान वीरान है