Duddhi::पखवारे भर से खराब पड़ा ट्रांसफार्मर,1912 पर शिकायत के बाद भी अंधेरे में ग्रामीण
Duddhi::पखवारे भर से खराब पड़ा ट्रांसफार्मर,1912 पर शिकायत के बाद भी अंधेरे में ग्रामीण
दुद्धी (रवि सिंह)बिजली विभाग के 1912 पर शिक़ायत के बाद अधिकतम 72 घण्टे में ट्रांसफार्मर बदलने के सरकार के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं।ग्रामीणों के शिकायत के पखवाड़े भर बाद भी गांव के ग्रामीण गर्मी भरे उमस और अंधेरे में रह रहे हैं।ब्लॉक क्षेत्र के टेढ़ा गांव के भुइयां टोला में लगा 25 केवी का ट्रांसफार्मर करीब पखवारे भर पहले खराब हो गई।उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी और कर्मचारी आकर खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बनाने की कोशिश भी किए लेकिन ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई नही हो सकी ।ग्रामीण उपभोक्ताओं ने खराब पड़े ट्रांसफार्मर की शिकायत 1912 पर भी की जिसका मैसेज सम्बंधित जे ई के पास भी आया लेकिन आज तक सम्बंधित जे ई द्वारा ट्रांसफार्मर नही बदले जाने से बिजली उपभोक्ताओं में आक्रोश है।ग्रामीण बिजली उपभोक्ता सरजू ,बीरेंद्र, विजय,रामप्यारे, ज्ञानदास, राजेन्द्र, धनराज आदि ग्रामीणों ने खराब पड़े 25 के वी ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलने की मांग की है।