वरिष्ठ समाजसेवी श्री संजीव सिंह जी की माँ का निधन -शोक संवेदनाओं का तांता-
नबी अहमद।
सोनभद्र/ रावर्ट्सगंज नगर के ब्रह्मनगर में स्तिथ वरिष्ठ समाज सेवी श्री संजीव सिंह जी की माँ को शुक्रवार की शाम दिल का दौरा पड़ने से उनका आकस्मिक निधन हो गया, उनके निधन की खबर पाते ही उनके शुभचिंतको में शोक की लहर दौड़ पड़ी, बड़ी संख्या में क्षेत्र के तमाम लोगों ने लाकडाउन का पालन करते हुए उनके आवास पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया ।
बड़े लड़के संजय सिंह एंव पोत आकाश ने उनकी दादी माँ के निधन को परिवार के लिये अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा की वह बहुत ही धार्मिक और गरीवों की सच्ची हमदर्द थीं।
रावर्ट्सगंज में ब्रह्म नगर स्थित उनके पैतृक आवास पर पहुँचे रिस्तेदारों एंव स्थानीये लोगों ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए दुख जताया, नम आंखों के बीच शानिवार को हिन्दुआरी घाट स्थित शमशानघाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बता दें शक्तिनगर के वरिष्ठ समाज सेवी एंवम विमला इंटरप्राईसिस के मालिक संजीव सिंह की माँ एंव अरुण कुमार सिंह की पत्नी विमला सिंह 72 वर्ष, शुक्रवार की शाम तबियत खराब होने पर उन्हें जिला सयुंक्त चिकित्सालय सोनभद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों के काफी प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नही जा सका,
लाकडाउन का पालन करते हुए जिले के वरिष्ठ लोगों एंव व्यापारियों सहित तमाम लोगों ने उनके आवास पहुच कर परिवार के लोगों को सांत्वना देते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया। वहीं संजय सिंह, ओम प्रकाश, चंद्रशेखर तिवारी, शमीम अहमद, मनीष कुमार यादव , सुनील सिंह, भोला सिंह, राजेश चौबे, अंजना रावत, शिव कुमार, अखिल सिंह समेत तमाम लोगों ने नम आंखों के बीच अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।