उत्तर प्रदेश

एक साथ 4 कोरोना पजिटिव मिलने से इलाका सील

एक साथ 4 कोरोना पजिटिव मिलने से इलाका सील

सोनभद्र(जय दीप गुप्ता ब्यूरो)जुगैल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवारी में बिते एक सप्ताह पूर्व गुजरात अहमदाबाद से अपने घर आये चार लोगों में कोरोना पाजिटिव पाये जाने से हड़कंप मच गया आनन फानन मे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों समेत पुलिस विभाग गांव पहुंचकर इलाके को सील करने की कवायद शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेवारी गांव के ये चारो युवक विगत एक सप्ताह पूर्व अहमदाबाद गुजरात से वापस लौटे थे जिसकी सुचना ग्राम प्रधान द्वारा जिला प्रशासन को दी गई थी जिसपर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चारों का कोविड 19 टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल भेजा था और उन चारों को घर में ही क्वारंन्टीन करवाया गया था जिसके बाद आज शुक्रवार को जब इन चारों लोगों का टेस्ट कोरोना पाजिटिव मिला तो प्रसाशन में हडकंप मच गया साथ ही क्षेत्र में भी सनसनी फैल गई दोपहर में ही मुख्य चिकित्साधिकारी, सीओ ओबरा भास्कर वर्मा,चोपन सीएचसी अधिक्षक डॉ आर एन सिंह, श्रवण राय, प्रभारी निरिक्षक विनोद कुमार सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी शंकर यादव आदि पहुंच कर सभी चारों मरिजो को स्वास्थ्य विभाग के निगरानी में आईसुलेशन वार्ड मिर्जापुर के लिए रवाना कर दिया गया वहीं इस दौरान ऐतिहात के तौर पर पता लगाया जा रहा है कि इन दिनों में ये किसके किसके संपर्क में आये थे और इनके साथ और कितने लोग आये हुए थे। बताया जा रहा है कि इनके अंदर किसी भी प्रकार के कोरोना वायरस के लक्षण मौजूदा समय में नहीं था जो एक गंभीर समस्या दिखाई प्रतीत हो रही है हलांकि पुरे गांव को सील करने की कवायद शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि इस इलाके से भारी संख्या में मजदूर अन्य प्रदेशों में मजदूरी करने जाते हैं और लाकडाऊन में जहाँ तहाँ फसे मजदूर अपने अपने घरो को वापस आ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button