*अल्ट्राटेक सीएसआर के तहत डाला चौकी प्रभारी को थर्मल स्कैनिंग मशीन सौपा गया*
डाला संवादाता सोनू पाठक
जिले के कई क्षेत्रो मे भी
करोना योद्धा कि भुमिका निभा रहे।उसी के तहत डाला मे आज पुलिसकर्मी जो दिन रात मेहनत कर रहे है। घर परिवार से दुर अपनी जान कि परवाह किये बीना लोगो कि सेवा मे लगे हुए है जिन्हें हमेशा लोगो के बीच मे रहने से संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है। जिससे कौन संक्रमित है यह स्पष्ट नही हो पाता है । बीते दिनो जिले मे दो दर्जन पुलिसकर्मी संक्रमण कि चपेट मे आने से क्वोरोटाईन भी किये जा चुके है। जिस तरह से चारों तरफ कोविड-19 जैसी खतरनाक बीमारी तेजी से फैल रही है । इसी को लेकर आज अल्ट्राटेक सिमेण्ट युनिट हेड राहुल सहगल के निर्देश पर सीएस आर , अनुप पाण्डे द्वारा डाला पुलिस चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिह को थर्मल स्कैनिंग मशीन सौपा गया। जिसकी सहायता से अब डाला पुलिस क्षेत्र मे संक्रमितो के प्राथमिक लक्षणो का अनुमान लगा सकेगी।