लॉकडाउन के पहले दिन 105 बाइक का हुआ चालान
लॉकडाउन के पहले दिन 105 बाइक का हुआ चालान
फेस मास्क न लगाने वाले 21 लोगों से 500 रुपये जुर्माना भी भरवाया गया
फेस मास्क न लगाने वाले लोगो 21 लोगों ने 10500 रुपये भरा जुर्माना
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत दुद्धी कटेन्टमेन्ट जोन घोषित होने के बाद लॉकडाउन का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ आज दिन सोमवार को शाम लगभग 3:00 बजे क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय वर्मा के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया इस अभियान के दौरान सड़क पर तफरी मार रहे अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को का चालान भी किया गया जिसमें 21 लोगों ने फेस मास्क ना लगाने पर ₹500 रुपये जुर्माना भी भरा गया। एवम लोगों को सख्त हिदायत देकर उन्हें लॉकडाउन का पालन करने हेतु कहा गया अभियान के दौरान दोपहिया वाहनों की भी जांच की गई इसमें 105 मोटर वाहनों का चालान किया गया ।इस दौरान चेकिंग अभियान में कोतवाली प्रभारी ,पंकज कुमार सिंह ,एसआई प्रेम शकर मिश्र, एसआई राम बच्चन यादव एवं पुलिस के जवान इस अभियान में लगे रहे पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से घूम रहे हैं लोगों को सख्त हिदायत
देते हुए उनके वाहनों का चालान भी किया और सभी को अपने अपने घरों में सुरक्षित रहने हेतु , घर से बाहर निकलते समय फेस माक्स पहनकर निकलने एवम आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने की सख्त हिदायत दिया। लॉकडाउन के प्रथम दिन कई लोग जो अनावश्यक रूप से सड़क पर तफरी मार रहे थे ।उनकी क्लास भी लीगई।।