घोरावल::नगर केे खाद बीज की दुकानों को खोलने का निर्णय लिया

घोरावल::नगर केे खाद बीज की दुकानों को खोलने का निर्णय लिया
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:नगर में बुधवार से खाद बीज की दुकानें खुलेंगी। किसानों के हित को ध्यान मे रखते हुए नगर केे खाद बीज की दुकानों को खोलने का निर्णय लिया गया। मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय पर उपजिलाधिकारी जैनेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सोसल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए एक आवश्यक बैठक की गयी।जिसमें नगर के व्यापारी और किसान समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।बताया गया कि इस समय खेतों में धान रोपाई का कार्य चल रहा है जिसमें खाद बीज की दुकानों को जनहित में खोला जाना चाहिए।इसके अलावा नगर मे स्थित बैंकों को भी खोला जाये।जिस पर उपजिलाधिकारी ने बताया कि बुधवार से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खाद बीज की दुकानें खोली जाएंगी। इसके अलावा बैंकों को खोलने के लिए निर्देश दिए जाने की बात भी कही।बताया गया कि बैंकों के बंद होने से लोगों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है।खासकर किसानों और गरीब तबके के नागरिकों को। मेडिकल की दुकानों में रजिस्टर्ड दुकानों को ही खोलने की अनुमति दी जाएगी। उनको भी सोसल डिस्टनसिंग का कड़ाई से पालन करना होगा। बताते चलें कि नगर में करीब लाकडाऊन को 24 जुलाई शुक्रवार तक बढ़ा दिया गया है।उसके बाद शनिवार तथा रविवार को प्रदेश भर में दो दिन बन्दी जोड़ दिए जाएं तो आगामी 26 जुलाई तक लाकडाऊन कर दिया गया है।मौके पर उपस्थित सीओ राम आशीष यादव ने उक्त के अनुपालन को घोरावल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह व कस्बा चौकी प्रभारी दूधनाथ दुबे को आवश्यक निर्देश दिया।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार,अधिशासी अधिकारी चैतन्य कुमार तिवारी,इनामुलहक अंसारी,काजू अग्रहरि समेत व्यापारी और नगर पंचायत के सभासद उपस्थित रहे।