सोनभद्र,चोपन -चुनार रेल खण्ड पर 100 किमी गति से दौड़ेंगी रेल गाड़ियाँ:-

हाजी सलीम हुसैन ,सोनभद्र
सोनभद्र,चोपन -चुनार रेल खण्ड पर 100 किमी गति से दौड़ेंगी रेल गाड़ियाँ:- क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति(रेलवे बोर्ड) उ0म0 रेलवे सदस्य श्री एस0 के0 गौतम ने बताया कि चोपन-चुनार 103 किमी रेल खण्ड के चुर्क-लूसा सेक्शन में बर्तमान 60 किमी प्रति घण्टे की गति को बढ़ाकर 100 किमी प्रति घण्टे उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज इसी वित्तीय वर्ष 2020-21में करेगा। सेक्शन गति बढ़ाने हेतु भारी बजन 60 किग्रा पटरी बदलना, कर्व (घुमाव ) कम करना शामिल है। रॉबर्ट्सगंज, खैराही व लूसा स्टेशनों पर मेकैनिकल इंटरलॉकिंग से इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य करना भी शामिल हैं। जिस हेतु 13 करोड़ से अधिक राशि का कार्यादेश जारी कर कार्य भी प्रारंभ हो गया है। इस रेल खण्ड का विधुतीकरण फ़रवरी में पूरा हो गया है।श्री गौतम ने बताया कि उपरोक्त कर्यो की स्वीकृति मेरे द्वारा राज्यसभा सांसद श्री रामशकल के संस्तुति से चेयरमैन, रेलवे बोर्ड व महाप्रबंधक उ0 म0 रेलवे को सौंपे पत्रों के आधार पर मिली थी। रेल गाडियों की स्पीड बढ़ने से सिंगरौली/शक्तिनगर से इस रेल खण्ड पर गुजरने वाली ट्रेनों में समय की बचत,नई रेलगाड़ियों का संचालन तथा कोयला व अन्य खनिजों की ढुलाई से रेलवे की आय में बृद्धि होगी।