Duddhi::मुख्य अभियंता ने किया कनहर परियोजना दौरा, पिचिंग कार्य मे लगाए गए वेदर स्टोन को देखकर भड़के , हटाने के दिये निर्देश
Duddhi::मुख्य अभियंता ने किया कनहर परियोजना दौरा, पिचिंग कार्य मे लगाए गए वेदर स्टोन को देखकर भड़के , हटाने के दिये निर्देश
पिचिंग बांध पर पत्थरों के जॉइंट भी भरने के लिए निर्देश ,ढ़ाल की लहरों को भी ठीक करने को कहा
परियोजना प्रगति रिपोर्ट जानी ,कहा कि मार्च 21 तक पूर्ण हो जाएगा मुख्य बांध व राकफिल ,बजट की नहीं है कोई कमी
बिना मास्क के कनहर परियोजना मॉडल का जायजा लेते मुख्य अभियंता
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:नवागत मुख्य अभियंता सिंचाई कनहर हर प्रसाद ने अधीक्षण अभियंता खंड 1 दीपक कुमार व अधीक्षण अभियंता खंड 2 सीमांत अग्रवाल के साथ आज मंगलवार की सुबह अमवार में बन रहें बहुप्रतीक्षित कनहर सिंचाई परियोजना का दौरा किया।सर्व प्रथम फील्ड हॉस्टल पहुँचे श्री प्रसाद ने सभी खंड के अभियंताओं से परिचय करते हुए उनके खंड में हो रहे कार्यो की प्रगति रिपोर्ट जानी उसके बाद कनहर सिंचाई परियाजना के रखे मॉडल के माध्यम से पूरे परियोजना की की जानकारी ली ,इसके माध्यम से डूब और सिंचित गांव के बारे में भी जानकारी ली।तदुपरांत उन्होंने सभी खंड के सहायक अभियंता व अभियंताओं का परिचय प्राप्त कर करते हुए बायीं ओर खंड 4 व 5 से कराये जा रहें कार्य कच्ची बांध पर हो रही पिचिंग साइट पहुँचे। ड्राइंग के माध्यम से कच्ची बांध की बनावट को समझते हुए कच्ची बांध के हो रहें पिचिंग कार्य का निरीक्षण किया ,निरीक्षण के क्रम में बांध के फिनिशिंग को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई कह कि पत्थरों को सही से फिक्सिंग करें व बोल्डर के जॉइंट को अच्छे से भरें जिससे लगाए गए पत्थरों में मूवमेन्ट ना रहें।इस दौरान उन्होंने पिचिंग बांध पर बने पार्टीशन वाल की मेज़रमेंट कराया और सही माप की जानकारी ली।बांध के पिचिंग कार्य में स्लोप में लहरों को ठीक कराने का निर्देश के खंड 5 के अधिशासी अभियंता सत्य प्रकाश चौधरी व सहायक अभियंता त्रिलोकी झा को दिए।निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता ने पिचिंग कार्य में लगे पत्थरों में जहां तहां लगे वेदर स्टोन को देखकर भड़क गए उन्होंने जल्द से जल्द वेदर स्टोन को हटाने का निर्देश दिए।बांध के अंतिम छोर के पिचिंग में निचली सतह पर स्लिपर वाल बनाने को निर्देशित किये। वापस फील्ड हॉस्टल पहुँचे मुख्य अभियंता ने स्क्रीन के माध्यम से हो रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की जानकारी ली।दोपहर बाद उन्होंने पैदल कनहर नदी पार कर स्पिलवे बांध पहुँचे, मुख्य अभियन्ता ने स्पिलवे का मुआयना किया तथा दूसरे तरफ कच्ची बांध के पिचिंग वर्क और राकफ़ील को देखा तथा संबंधितों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।मुख्य अभियन्ता ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मुख्य बांध व रॉक फील का काम मार्च 2021 तक पूरा हो जाएगा,बांध के बजट में कोई कमी नही है अक्टूबर से निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो जाएगा।बताया कि टनल के फेज 1 में वन विभाग की क्लियरेंस मिल गया है जल्द इसका कार्य जल्द शुरू होगा।दो खण्ड – दो खण्ड में एक ही अधिशासी अभियंता के तैनाती के बावत उन्होंने कहा कि जल्द ही एसईएन की कमी दूर कर खण्ड वाइज तैनाती कर दी जाएगी।एक्वाडक्ट निर्माण में हाइवे , रेलवे व किसानों की भूमि अधिग्रहण की पेच भी दूर की जा रहीं है इसके लिए विभाग युद्धस्तर पर लगा है।अगले मानसून से पहले डूब क्षेत्र के विस्थापितों को हटाया जाएगा क्योंकि अगले वर्ष बांध में पानी भरने लगेगा।इस मौके पर अधिशासी अभियंता विनय कुमार , मो0 मोइनुद्दीन ,सत्यप्रकाश चौधरी , सहायक अभिंयता संजय गुप्ता ,रवि श्रीवास्तव ,सियाराम ,राजकुमार जायसवाल, ऋतु सोनी , नरसिम्हा , अवर अभियंता डीके कौशिक ,राजेश कुमार वहीं एचईएस के एबीवीपी ए राजन , डीजीएम वर्मा ,भाष्कर ,सत्यनारायण राजू सहित अरूण कंस्ट्रक्शन के संजय शर्मा मौजूद रहें
एसईएन सत्यप्रकाश ने पिचिंग जॉइंट को भरने के लिए सोलिंग भरने की अनुमति अनुमति तो मुख्य अभियंता नकारा
दुद्धी। खंड 5 के अधिशाषी अभियंता ने सत्यप्रकाश चौधरी ने कच्ची बांध पिचिंग वर्क कार्य पर लगाये गए पत्थरों के बीच सोलिंग डालकर कर गैपिंग भरने की अनुमति मुख्य अभियंता हर प्रसाद से मांगी तो उन्होंने नकार दिया कहा कि जो एस्टीमेट है उसी के मुताबिक
काम होगा।पथ्थरों की जॉइंट भरने के लिए साइजवार पत्थर लगाकर फिक्सिंग करें ,पत्थर किसी भी दशा में मूवमेन्ट ना कर सके जिससे कच्ची बांध के सुरक्षा में लगाए गए पत्थर बांध पर अच्छी तरह से पकड़ बनाये रखें।