सरकारी भांग की दुकान पर अवैध गांजा की बिक्री खुलेआम
सरकारी भांग की दुकान पर अवैध गांजा की बिक्री खुलेआम
जिला आबकारी विभाग किस नियम के तहत के यह दुकान चलवाते हैं जिस दुकान पर सरकारी भांग की दुकान का बोर्ड भी नहीं लगा है आबकारी विभाग और स्थानीय प्रशासन मौन
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य हाईवे सड़क पर गुमटी में सरकारी भांग की दुकान संचालित की जा रही है जिस पर ना तो सरकारी भांग के बोर्ड लगा है ना तो यह पता चल रहा है कि यह दुकान चीज का हैं और लाइसेंस कब से कब तक है इसके बावजूद सेल्समैन गांजा की अवैध बिक्री बिना स्थानीय प्रशासन के डर भय के बेच रहा हैै 40 रुपया
पुड़िया जो गाजा चित्र में दिख रहा है उस पुड़िया का रेट है उसके बाद ₹80,₹120 तक की पुड़िया बेची जाती हैं सेल्समैन ने ठेकेदार का नाम दिनेश सिंह बताया इस नशे के शिकार नवयुवक ज्यादा है और पैसा नहीं रहने पर रात में चोरी भी किया करते हैं अपने नशे की पूर्ति के लिए अभी कुछ दिन पहले ही इस भांग की गुमटी से थोड़ी दूर पर चार दुकानों में एक ही रात में चोरी की गई है अभी नशे के शिकार युवकों का ही करामात है
स्थानीय लोगों ने इस संबंध में जिला अधिकारी महोदय और जिला आबकारी अधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए तत्काल बिना बोर्ड लगाए भांग की दुकान पर भी करेगा जा पर रोक लगाया जाए जो शासन की मंशा भी है और मुख्यमंत्री जी का सख्त आदेश दिया जनहित में यह कार्य अत्यंत आवश्यक है