उत्तर प्रदेश
सर्पदंश से बालिका की मौत
सर्पदंश से बालिका की मौत दुद्धी(रवि सिंह)कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव में बीते शाम 7 बजे एक बालिका को सर्प ने डस लिया।पता चलते ही बेहोशी के हालत में रात्रि 9 बजे उसे लेकर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुँचे।बालिका की हालत बिगड़ते देख चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल से भी उसे वाराणसी रेफर कर दिया ,लेकिन रास्ते मे बालिका ने दम तोड़ दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रानी 10 वर्ष पुत्र तेज सिंह अपने घर मे खेल रही थी कि अचानक सर्प ने उसे काट लिया।उपचार हेतु वाराणसी पहुँचते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी।बालिका का घर रजखड़ घाट के नीचे हनुमान मंदिर के पीछे है। पिता उड़ीसा में काम करते है।तीन बहन व तीन भाई में सबसे छोटीहै।