उत्तर प्रदेश
मेड़ छाटने को लेकर दो पक्षों में विवाद व मारपीट
मेड़ छाटने को लेकर दो पक्षों में विवाद व मारपीट
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सोतिल गांव में मंगलवार को मेड़ छाटने को लेकर दो पक्षों में विवाद व मारपीट हो गई। जानकारी के मुताबिक एक पक्ष से यादव तथा दूसरे पक्ष से गुप्ता परिवार मारपीट किए हैं।मारपीट की इस घटना मे दोनों पक्षों से लोग घायल हुए हैं। तथा दोनों पक्ष कोतवाली पर पहुंचे। एक पक्ष से राजकुमार गुप्ता (25) तथा उसकी बहन और माता घायल हुई हैं। दोनों महिलाओं के हाथों में गंभीर चोट आई है। सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने एक्स-रे की सलाह देते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। वहीं दूसरा पक्ष भी कोतवाली पर पहुंचा और तहरीर दिया है। दोनों पक्षों से तहरीर लेकर पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी है।