उत्तर प्रदेश
विषैले जंतु के काटने से दस लोग अचेत
विषैले जंतु के काटने से दस लोग अचेत
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर बीते 24 घन्टो मे सर्प दंश तथा विषैले जंतुओं के काटने से दस लोग अचेत हो गए।अचेत हुए लोगों मे बेलवनिया निवासी गुड्डी, गौरवा निवासी विजय शंकर, करकोली निवासी संगीता, ख़िरीहटा निवासी हसीना, पुरखास निवासी अनामिका, कोलकाड़ी निवासी लाची, विशुनपुरा निवासी वन्दना, खुटहा निवासी नेहा, गड़मा निवासी रीता तथा डीबर के रहने वाले दीनानाथ हैं।इनमे से कुछ लोगों को खेत में काम करने के समय तो कुछ लोगो को गृहस्थी कार्य के दौरान विषैले जंतुओं तथा सर्प ने डसा। उपचार के लिये इनके परिजनों ने ख़िरीहटा गांव में जड़ी बूटी के निःशुल्क वैद्य देवधारी की कुटिया में भर्ती कराया।बताया कि अब सभी की तबीयत मे सुधार है।