उत्तर प्रदेश
मारपीट के मामले में मामला दर्ज ,तीन लोग गिरफ्तार
मारपीट के मामले में मामला दर्ज ,तीन लोग गिरफ्तार दुद्धी(रवि सिंह)कोतवाली क्षेत्र के झारो ग़ांव में बृहस्पतिवार के दोपहर में हुए मारपीट के मामले में पीड़ित रामप्यारे पुत्र रामवृक्ष निवासी झारो के तहरीर पर सात लोगों के विरुद्ध पुलिस ने नामजद मामला दर्ज किया है ।पुलिस ने इस मामले में मझौली ग़ांव के पूर्व प्रधान गोविन्द पाल पुत्र मुन्नी लाल निवासी मझौली ,मनोज पुत्र बिगन निवासी झारो ,हीरामणि पुत्र अज्ञात निवासी झारो सहित तीन लोगों को पुलिस ने आईपीसी के धारा 147,148,149, 323,504,506,336,427,352,357 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।कोतवाली के एसआई शमशाद ने बताया कि इस मामले में कई आरोपी फरार है उनकी गिरफ्तारी को लेकर कई जगह दबिश दी जा रही है ।