निमियाडीह विवादित स्थल का फैसला सुरक्षित ,निर्णय की 13 फरवरी तिथि निर्धारित
आने वाले फैसले को लेकर एहतियातन चौकनी प्रसाशन ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की किया अपील

रवि सिंह
दुद्धी/ सोनभद्र| निमियाडीह में धर्म स्थल व कब्रिस्तान भूमि के दावेदारी को चल रहे भूमि विवाद पर उपजिलाधिकरी न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रख लिया है और 13 फरवरी को फैसला आ रहा है जिसको लेकर प्रशासन चौकन्नी है ,आज मंगलवार को आने वाले फैसले को लेकर स्थानीय कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई ,जिसमें उपजिलाधिकारी शैलेंद्र मिश्रा ने दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की|उन्होंने कहा कि जो भी निर्णय आएगा उसे दोनों पक्षों को मानना पड़ेगा|फ़ैसले को लेकर तनिक भी तनाव गाँव मे ना पनपने पाए इसके आड़ में कुछ अराजक तत्व इसका लाभ उठाकर माहौल खराब करते हैं|जिस पर दोनों पक्षों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हामी भरी है
|इस मौके पर दुद्धी जामा मस्जिद सदर कल्लन ख़ाँ , लाडले खां आजम खान, मुख्तार अंसारी ,का0रियजुमुद्दीन , निमियाडीह से कासिम अंसारी ,जियारत अली ,शकूर अहमद ,प्रधान फखरुद्दीन अंसारी वहीं दूसरी तरफ हिंदू समाज से जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ,दिलीप पांडे, उदय कुमार, गुप्ता, कैलाश गुप्ता ,मनीष जायसवाल ,पीयूष अग्रहरी वहीं राजस्व विभाग की तरफ से नायब तहसीलदार विशाल पासवान , हलके के लेखपाल और प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ,कस्बा इंचार्ज संजय सिंह ,एसआई एनामुल हक आदि लोग मौजूद रहे|बता दे कि ग्राम पंचायत निमियाडीह मे धर्म स्थल व कब्रिस्तान को लेकर दोनों पक्षों में विवाद है जिसका मुकदमा उदय कुमार बनाम ग्राम पंचायत 38-2 का उपजिलाधिकरी दुद्धी के कोर्ट में चल रहा था जिसका फैसला 13 फरवरी को सुनाया जाना है |