उत्तर प्रदेश
रामसुंदर प्रकरण की जांच करने नगवां बालू साइट पहुँची मजिस्ट्रेटी टीम,जांच शुरू
रामसुंदर प्रकरण की जांच करने नगवां बालू साइट पहुँची मजिस्ट्रेटी टीम,जांच शुरू दुद्धी(रवि सिंह)विंढमगंज थाना क्षेत्र के पकरी गांव निवासी रामसुंदर गोंड की बीते दिनों 23 मई को नगवां साइट के समीप कनहर नदी में संदिग्ध अवस्था मे शव मिलने के प्रकरण की जांच में डीएम द्वारा गठित टीम आज तीन बजे दोपहर कनहर नदी घटना स्थल पहुँची। टीम ने रामसुंदर की शव मिलने के स्थल की गहनता से
जांच की साथ ही मृतक के नदी किनारे जमीन के बारे में भी परिजनों पूछताछ की।करीब दो घंटे के दौरान कई बिंदुओं पर जांच उपरांत वापस हो लिए। दुद्धी कोतवाली पहुँचे जांच मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी केएस पांडेय ने परिजनों से पूछताछ कर ब्यान आदि दर्ज किया। इस दौरान सीओ सीटी राजकुमार त्रिपाठी, खनन निरीक्षक जी के दत्ता मौजूद रहें।