सोनभद्र,शक्तिनगर ,थाने में बकरीद को लेकर परिसर पीस कमेटी की बैठक संपन्न।

वली अहमद सिद्दीकी,
सोनभद्र,शक्तिनगर ,
सामूहिक नमाज व खुले स्थानों पर कुर्बानी पर प्रतिबंध रहेगा।
शक्तिनगर। ईद-उल-अजहा को लेकर बुधवार को शक्तिनगर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई। आयोजित बैठक में बकरीद के त्योहार को लोकडाउन के दिशा निर्देशों को मानते हुए शांति और शौहार्द से मनाने की अपील की गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे पिपरी क्षेत्राधिकारी विजय शंकर मिश्र ने कहा कि ईद उल अजहा का पर्व बलिदान व त्याग का त्यौहार है। उन्होंने बैठक में क्षेत्र के सभी लोगों से अपील किया कि सोशल मीडिया या अन्य जगहों पर किसी तरह का कुछ ऐसा पोस्ट न करें जिससे कोई आहत हो। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले बख्शे नहीं जाएगें। सामाजिक दूरी का पालन व मास्क पहनकर ही त्योहार मनाएं। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए घर पर रहकर ही त्योहार मनाएं। बकरीद पर सामूहिक नमाज व खुले स्थानों पर कुर्बानी एवं मांस बिक्री पर कोरोना महामारी को देखते हुए एहतियातन प्रतिबंध रहेगा।
बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी मिथलेश मिश्रा, एसएसआई गंगाधर मौर्य, एसआई सुनील दीक्षित, एसआई हरिनारायण यादव, चिल्काटांड ग्राम प्रधान रवींद्र यादव, कोटा ग्राम प्रधान प्रतिनिधी प्रमोद तिवारी, वकील खान, रंजीत कुशवाहा, मुस्तकीम खान, सोहेल खान, बृजबिहारी यादव सहित समाजसेवी व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।