चाकू की नोक पर महिला से लाखो की छिनैती
चाकू की नोक पर महिला से लाखो की छिनैती
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खुटहा गांव में बुधवार की दोपहर एक घर से चाकू की नोक के बल पर लगभग एक लाख रुपये के सामान को लूट लिया गया। भुक्तभोगी छविंद्र नाथ शर्मा पुत्र राजेंद्र निवासी खुटहा ने कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि उसका घर गांव के पंचायत भवन के नजदीक नई बस्ती में है। जहां बुधवार की दोपहर में एक बाइक पर सवार दो युवक आए और घर के दरवाजे को खटखटाया। घर में उसकी बहू पूनम मौजूद थी जिसकी गोद में दस माह का बच्चा भी है, उसने दरवाजा खोल दिया। उक्त दोनों युवक धड़धड़ाते हुए घर के भीतर घुस गए। पूनम को चाकू दिखाया जिससे वह घबरा गई। घर के आलमारी तथा बक्से के लाक को तोड़कर उसमें रखा 12 थान सोने चांदी के आभूषण, सोने की एक अंगूठी, कलाई घड़ी एक, नगद छह हजार रुपये समेत एक मोबाइल फोन भी ले लिए। छविंद्र शर्मा के मुताबिक लुटे गए सामानों का कुल मिलाकर 90 हजार रुपये का आकलन बताया
गया। भुक्तभोगी ने बताया कि घटना के वक्त उनके घर में बहू अकेली थी और घर के सभी लोग पुश्तैनी गांव करीबराव गए थे जहां पर धान की रोपाई हो रही थी।इस मामले में चौकी इंचार्ज दूधनाथ द्विवेदी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे रहे।