बिना मास्क के बाहर नजर आए लोगों के चालान कर,दिए निर्देश

बिना मास्क के बाहर नजर आए लोगों के चालान कर,दिए निर्देश
सोनभद्र : जिला पुलिस प्रशासन ने मास्क न पहने वालों पर शिकंजा कसते हुए बुधवार को व्यापक कार्रवाई की। एसपी आशिस श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अंजनी राय व महिला एस आई शिवानी मिश्रा के नेतृत्व में नगर के बडौली चौक, धर्मशाला, चंडी होटल , महिला थाना, चुर्क तिराहा सहित कार्रवाई के लिए आसपास के इलाकों में अभियान चलाया इस दौरान बिना मास्क के घूम रहे 25 लोगो का चालान काटने हुए दो दर्जन चालान काटा गया ।
शहर में नगर बढोली चौक पर टीम ने अभियान चला कर बिना मास्क के बाहर आए लोगों को पकड़ा। इसके साथ ही वाहनों में बिना मास्क पहने नजर आए लोगों को रोक कर उनके चालान कर मौके पर जुर्माना वसूला। टीम ने विभिन्न स्थानों पर नाके लगा कर कार्रवाई की। इस दौरान बिना मास्क के पकड़े गए लोगों के चालन किए। कुछ लोगों के पास पांच सौ रुपये की जुर्माना राशि न होने पर उनका जुर्माना किया गया। रावट्सगंज मुख्यालय पर से सभी लोगों से बिना मास्क पहने के बाहर न आने की अपील की है । उन्होंने कोरोना की रोकथाम व लोगों को उससे बचाने के लिए प्रशासन अपनी कार्रवाई और तेज करेगा।