उत्तर प्रदेश
Ghorawal::खाद-बीज व मेडिकल स्टोर खोलने की मिली अनुमति
Ghorawal::खाद-बीज व मेडिकल स्टोर खोलने की मिली अनुमति
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: नगर पंचायत सभागार में मंगलवार को एसडीएम जैनेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें नगर के व्यापारियों ने भाग लिया था। इसमें व्यापारियों ने कहा कि इस समय खेतों की रोपाई का कार्य चल रहा है। इसको देखते हुए खाद-बीज की दुकानें खोलने की छूट मिलनी चाहिए। इसके अलावा मेडिकल स्टोर के संचालन की भी अनुमति मांगी थी। क्षेत्र में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए प्रशासन की तरफ से बाजार को बंद कर दिया गया था। बैठक में एसडीएम की तरफ से शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए खाद-बीज व मेडिकल स्टोर खोलने की अनुमति दे दी गई थी। इसके बाद बुधवार को नगर क्षेत्र की सभी खाद-बीज व मेडिकल की दुकानें खुली रहीं।