उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग::युवक ने अबूझ हाल में फांसी लगाई,मौत

ब्रेकिंग::युवक ने अबूझ हाल में फांसी लगाई,मौत
थाना क्षेत्र ओबरा के सेक्टर 8 का मामला घटना से पूरे क्षेत्र में मची खलबली
मृतक यवन्त कुमार उर्फ छोटू पुत्र सुखदेव कुमार उम्र लगभग 35 वर्ष अबूझ हालत में लगाया फांसी।
घर में काम करने आए मजदूरों ने शव को लटकता पाया और इस घटना को घरवालों को बताया। घटना से आस-पास पड़ोस में मचा हड़कंप।
घटना के दौरान फांसी लगाने का कारण अभी तक पता नही चला है। परिवा वाले कुछ भी बताने में असमर्थ।
पुलिस को जानकारी होने प र र्घटनास्थल पर पहुच कर पुलिस प्रशासन पहुंचकर शव कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेजा गया।