मदन जनरल स्टोर के परिवार के सदस्यों का कोरोना रिपोर्ट आया-निगेटिव
मदन जनरल स्टोर के परिवार के सदस्यों का कोरोना रिपोर्ट आया-निगेटिव
चोपन(अशोक मदेशिया)सोनभद्र:कोरोना का कहर इतनी तेजी से सोनभद्र में फैल गया कि कुछ पता ही नही चला कि ये कहा से इतना फैल गया कोरोना महामारी ,
वही आपको बता दे कि चोपन बाजार में स्थित मदन जनरल स्टोर का दुकान के संजय गोयल के पत्नी श्वेता गोयल के पिता का देहांत राबर्ट्सगंज मायके में हो गया था जो कुछ दिन बाद पता चला कि मृतक और उनके घर के दो सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव निकला हुआ था तभी उनलोगों को क्वार्ण्टाइन किया गया और जिले में हड़कंप मच गया वही चोपन में ऐसे जानकारी मिलते ही अफवाह फैलने लगा तभी मदन जनरल स्टोर अपना दुकान बंद कर दिया और घर के सारे सदस्यों का भी कोरोना जाँच करवाने जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गये वही रिपोर्ट का इंतजार करते रहे वही 4दिन बाद खबर आई कि रिपोर्ट में सारे सदस्य निगेटिव पाये गये हैं जिससे किसी प्रकार की कोई दिक्कतें नही हैं ।
वही मदन जनरल स्टोर की श्वेता गोयल ने बताया कि हम सभी का रिपोर्ट निगेटिव आया हैं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी प्राप्त हुई हैं जिससे चोपन की जनता और प्रशासन को राहत की सास लेने को मिला हैं वही गोयल ने समाचार पत्रों के माध्यम से यह अपील किया कि किसी प्रकार का अफवाह ना फैलाये जिससे लोगों के
अंदर डर सा पैदा हो और लोगो के मन मे गलत फैमि बन जाये औऱ हमलोग एक भारत के नागरिक होने के नाते अपने से जाँच के लिए तैयार होकर जिला अस्पताल जाकर जाँच करवाये जिससे कि हमारे चोपन में हम गोयल फैमिली के वजह से कोई नुकसान न फैले जो आज रिपोर्ट भी साबित कर दिया कि हम सभी सुरक्षित हैं।