पुलिस अधीक्षक ने पैदल गस्त कर लोगों को SMS (S-सोशल डिस्टेंसिंग, M-मास्क, S-सैनेटाइजर) के बारे में बताकर जागरूक किया
पुलिस अधीक्षक ने पैदल गस्त कर लोगों को SMS (S-सोशल डिस्टेंसिंग, M-मास्क, S-सैनेटाइजर) के बारे में बताकर जागरूक किया
सोनभद्र(वली अहमद सिद्दीकी)कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण से बचाव हेतु आज दिनांक 23.07.2020 को पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा थाना राबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत पैदल गस्त कर लोगों को SMS (S-सोशल डिस्टेंसिंग, M-मास्क, S-सैनेटाइजर) के बारे में बताकर जागरूक किया गया तथा आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन करनें व कोरोना वायरस (COVID-19) से सुरक्षा हेतु नियमित रूप से प्रतिदिन 30 मिनट योगासन/प्राणयाम/ध्यान का अभ्यास करने, गरम पानी को सेवन करने, दिन में एक बार पुदिना के पत्ते/ अजवाइन को पानी डालकर भाप
लेने, गले एवं खॉसी होने पर लौंग के चूर्ण के साथ गुड़ या शहद को मिलाकर दिन में 02-03 बार लेने एवं हाथों को एल्कोहलयुक्त हैण्डवास व पानी से लगातार धोते रहने के सम्बन्ध में भी बताया गया। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने/टहलने/विचरण करने वाले तथा धारा-144 जाoफौ0 का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी अमल में लायी जा रही हैं । जनपद पुलिस द्वारा निरन्तर भ्रमणशील रहकर पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से एलाउन्स कराते हुए आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है कि नोवेल
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु दिये गये सुरक्षा उपकरणों (सेनेटाइजर, मास्क व ग्लव्स आदि) को प्रदान करते हुए उसका उपयोग लगातार किया जाय।