बाईपास सड़क की स्थिति बरसात के दिनों में कीचड़युक्त, राहगीर परेशान
बाईपास सड़क की स्थिति बरसात के दिनों में कीचड़युक्त, राहगीर परेशान
बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र बैढन बीजपुर बाईपास सड़क की स्थिति बरसात के दिनों में कीचड़युक्त होकर दयनीय हो गई है राहगीरों का इस रास्ते से पैदल गुजरना मुश्किल हो गया है।ग्रामीणों का आरोप है कि यह सड़क विस्थापित ग्रामीणों के आवागमन की सुबिधा के लिए बनवाया गया है लेकिन बड़े वाहनों के आवागमन से यह रास्ता कीचड़युक्त हो गया है जिससे ग्रामीणों का पैदल व दुपहिया वाहन से गुजरना मुश्किल हो गया है इतना ही नही बरसात का कीचड़युक्त पानी बड़े वाहनों के गुजरने घरो में घुस जा रहा है।वाहनों के गुजरने से कीचड़ पैदल चलने वाले राहगीरों पर पड़ जाता है जिससे मारपीट की नौबत उतपन्न हो जा रही है।दो दिन पहले पुनर्वास प्रथम के एक युवक को टायर फटने से मुँह का जबड़ा टूट गया।यह रास्ता मात्र ग्रामीणों के सुबिधा के लिए बनवाया गया है लेकिन बड़े वाहनों के गुजरने से तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने सम्बन्धितों से समस्या का समाधान करवाए जाने की मांग किया है।