उत्तर प्रदेश
Chopan::12 फीट का विशालकाय अजगर मिला,मचा हड़कम
Chopan::12 फीट का विशालकाय अजगर मिला,मचा हड़कम
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)सिंदुरिया राजकीय पालीटेक्निक स्कूल के पास लगभग 12 फिट का अजगर निकलने से हड़कम्प मच गया । अजगर निकलने की सूचना लोगों ने तत्काल वन विभाग को दी जिसके बाद वन क्षेत्राधिकारी अनील सिंह वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर सन्न रह गये अजगर ने एक बिल्ली को निगल लिया था जिसके बाद वन विभाग के रेंजर ने ओबरा से सांप पकड़ने में माहिर रिकी चन्दा को बुलाया और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को बाहर निकालकर अपने कब्जे में ले लिया ।
इस संबंध में रिकी चन्दा ने कहा कि वह रेंजर के बुलावे पर आया है और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को बाहर निकाल सका । वहीं रेंजर ने बताया कि घटना रात की है लेकिन आज सुबह रेस्क्यू चलाकर अजगर को निकालने में सफलता पाई गई ।