उत्तर प्रदेश
रोजगार मेले का आयोजन 30 को
रोजगार मेले का आयोजन 30 को
सोनभद्र::प्रवासी श्रमिकों एवं बेरोजगार को रोजगार देने के लिए यह पहल की गई है। 30 को लगने वाले में निजी क्षेत्र की स्कोर्पिक्स इंडिया कंपनी आ रही है। इसमें बिजनेश सर्पोट एग्जीक्यूटीव, आइटी सपोर्ट एग्जीक्यूटीव, कम्प्यूटर ऑपरेटर, वेब डेवलपर आदि के पद हैं। इसी तरह कल्याणी सोलर पावर में मल्टीटास्किग एग्जीक्यूटीव, सोलर एग्जीक्यूटीव, आइटी वर्कर पद पर, एक्यूप्रेशर हेल्टा केयर सिस्टम कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर, फिल्ड कोआर्डिनेटर आदि पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जो भी बेरोजगार इच्छुक हों वे सेवायोजन की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन एवं भर्ती संबंधी जानकारी ले सकते हैं। अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर पर ही साक्षात्कार लिया जाएगा। बेरोजगारों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।