जिला कृषि अधिकारी ने किया महुली लैम्पस को सील
जिला कृषि अधिकारी ने किया महुली लैम्पस को सील
विंढमगंज(राकेश केशरी)यूपी के सोनभद्र जिला के विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली के लैम्पस को आज जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय व दुधी तहसीलदार ब्रजेश कुमार बर्मा ने जिलाधिकारी सोनभद्र के आदेश पर औचक निरीक्षण करने पहुचे इस दौरान महुली लैम्पस मिला बन्द।मौके पर उपस्थित दर्जनों किसानों ने बताया कि लैम्पस कभी सही समय से नही खुलता हैं।और गोदाम में यूरिया ,डीएपी खाद रहने के बाद भी नही दिया जाता हैं। और फुटकर बिक्रेता को अधिक मूल्य पर दे दिया जाता हैं।जिससे किसानों को समय से खाद नही मिल पाता हैं।और मजबूरी में गरीब किसानों को ऊँचे दामो पर प्राइबेट दुकानों से लेना पड़ता हैं।जिससे सभी किसान परेशान है।मौके पर उपस्थित किसानों ने बड़े पैमाने पर कालाबाजारी का आरोप लगाया हैं। इस बाबत जब जिला कृषि अधिकारी और तहसीलदार दुधी ने लैम्पस सचिव परमेश्वर यादव से संपर्क कर मौके पर आने को कहा गया तो उन्होंने मीटिंग में होने की बात कही।और एक घंटे में आने को कहा लेकिन तीन घंटे के बाद तक भी नही पहुचे।तब फिर कांटेक्ट किया गया तो नही पहुच पाने का बात करने लगे।जिस पर जिला कृषि अधिकारी ने दुधी तहसीलदार के मौजुदगी में महुली
लैम्पस को सील कर दिए। और इसकी जिम्मेदारी लैम्पस वर्कर संतोष कुमार को सौंपा।और स्पस्टीकरण के बाद कोई निर्णय लेने की बात कही। पीयूष राय ने बताये की आज विंढमगंज, सलैया डीह, मेदनि खाड़, कोलिन ड्डभा, और अंत मे महुली लैम्पस का निरीक्षण किया गया हैं।इस मौके पर लैम्पस अध्यक्ष राकेश गुप्ता,संतोष कुमार,अलीशेर,राजकुमार,विनय,दिनेश यादव,नंदू यादव व दर्जनों किसान मौजूद थे।